दोस्तो विडमेट ऐप का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा | इसके जरिए आप सोशल मीडिया के किसी भी वीडियो को पसंदीदा क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हो | हम आज आपको विडमेट ऐप कैसे डाउनलोड करते है इसके बारे मे बताने जा रहे है | हम आपको विडमेट डाउनलोड की पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे स्टेप के साथ बताने वाले है | साथ में विडमेट पुराने वर्जन को कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में भी हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे.

विडमेट ऐप डाउनलोड


दोस्तो आज के समय मे किसी ऐप को डाउनलोड करना आसान है प्ले स्टोर से आप किसी भी ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो, लेकिन कुछ एप्प प्ले स्टोर मे मौजूद नही होती जैसे vidmate app तो उस एप्प को कैसे डाउनलोड करे यही मे आपको आज इस पोस्ट मे सिखाने वाला हु | लेकिन उससे पहले हम यह जानेंगे की विडमेट ऐप क्या है, कैसे काम करता है और इसको डाउनलोड करना सुरक्षित है या नही और सबसे जरूरी सवाल विडमेट के old और latest version को कैसे डाउनलोड करे इन सभी सवालों के जवाब हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले है वो भी पूरी जानकारी के साथ.

विडमेट ऐप क्या है | vidmate app kya hai

दोस्तो विडमेट एक वीडियो डाउनलोडिंग एंड्रॉयड एप्लीकेशन है | इस ऐप से आप यूट्यूब और सोशल साइट के कोई भी वीडियो को पसंदीदा क्वालिटी मे डाउनलोड कर सकते हो. यह ऐप सबसे ज्यादा यूट्यूब के लिए उपयोग में लाया जाता है | और विडमेट ऐप आपको youtube, facebook, instagram, whatsapp status वीडियो और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के वीडियो को आसानी से अपने फोन/एंड्रॉयड डिवाइस में डाउनलोड करने की सुविधा देता है. मुझे उम्मीद है की अब आपको पता चल गया है की विड्मेट ऐप क्या है?

दोस्तो हम पहले विडमेट ऐप की कुछ खास फीचर्स के बारे में जान लेते है विडमेट ऐप की क्या क्या विशेषताएं है इसके बारे में भी हमें पता होना चाहिए.


विडमेट ऐप की 5 विशेषताएं | Best 5 Features About Vidmate App 

1. विडमेट की सबसे पसंदीदा विशेषता यही है कि विडमेट के जरिये आप यूट्यूब वीडियो  डाउनलोड कर सकते हो वो भी अपने मनमुताबिक क्वालिटी में वीडियो देख सकते हो और डाउनलोड भी कर सकते हो यह इस ऐप की पहली विशेषता है.

2. इस ऐप के जरिए आप सिर्फ यूट्यूब ही नही बल्कि फेसबुक के वीडियो जो फेसबुक पेज पर उपलब्ध होते है और फेसबुक साइट के ऊपर की किसी भी वीडियो को या और अन्य सोशल मीडिया ऐप से भी किसी भी वीडियो को विडमेट ऐप के जरिए आप डाउनलोड कर सकते हो.

3. विडमेट एक बहुत ही क्लीन interface वाला ऐप है इस ऐप के सभी features को समझना बहुत ही आसान है | इस विडमेट ऐप का new version हो या फिर old version हो आपको इस ऐप को उपयोग करने में कोई दिक्कत नही आयेगी सभी वर्जन में इस ऐप को आप आसानी के साथ हैंडल कर सकते हो.

4. इस ऐप की सबसे खास फीचर की बात करे तो आप विडमेट ऐप का इस्तेमाल whatsapp status download करने के लिए भी कर सकते हो जी हा दोस्तो विडमेट ऐप आपको व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड करने की सेवा उपलब्ध कराता है. 

5. Vidmate किसी भी नेटवर्क पर किसी भी वीडियो फाइल को तेजी के साथ डाउनलोड कर के देता है | अगर आपको किसी वीडियो को जल्दी से डाउनलोड करना हो तो आप विडमेट ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हो.

तो दोस्तो विडमेट की वैसे तो बहुत सी विशेषता है लेकिन मैने आपको ऊपर कुछ खास 5 विशेषताओ के बारे में ही बताया है | अब इस ऐप में इतनी सारी खासियत है तो जाहिर सी बात है की वीडियो डाउनलोडिंग वाला इतना अच्छा ऐप आप इस्तेमाल जरूर करना चाहेंगे.

तो चलिए फिर जानते है की विडमेट ऐप को डाउनलोड कैसे करते है पूरी जानकारी के साथ हिंदी में.


विडमेट ऐप डाउनलोड कैसे करें | Vidmate App Kaise Download Kare (Step By Step)


दोस्तो इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए हम प्लेस्टोर पर नही जायेगे क्यों की प्ले स्टोर पर विडमेट ऐप उपलब्ध नहीं है | प्ले स्टोर पर क्यों उपलब्ध नहीं है इसके बारे में हम आगे आपको बताएंगे... लेकिन अभी हम आपको विडमेट ऐप को कैसे और कहा से डाउनलोड करना है इसके बारे में बताएंगे | तो चलिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को आप ध्यान से फॉलो करोगे तो आपका विडमेट ऐप डाउनलोड हो जायेगा.

स्टेप 1. दोस्तो आपको सबसे पहले तो अपने फोन में किसी भी ब्राउजर को ओपन करना है, लेकिन में आपको क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा | तो अभी में मान लेता हु की अपने अपना क्रोम ब्राउजर ओपन कर लिया है अब अगला स्टेप....

स्टेप 2. अब आपको सर्च बार में नीचे दिया गया लिंक टाइप करना है | आप इसको यहां से google में copy and paste भी कर सकते हो.

Link: https://www.vidmateapp.com

स्टेप 3. इस लिंक को गूगल में सर्च करने के बाद आपको जो पहली वेबसाइट दिखेगी उसको ओपन करना है | जो की vidmate app की official वेबसाइट है.

स्टेप 4. जैसे ही आप वेबसाइट के अंदर जाओगे आपको पेज को नीचे स्क्रॉल करना है | अब यहा आपको vidmate app download लिखा हुआ लिंक दिखेगा | उस लिंक पर क्लिक कर आपको एप्प डाउनलोड कर लेना है. 

अब यह ऐप आपके browser में डाउनलोड हो गया है, अब आगे हम इसको फोन में install कैसे करे इसके बारे में जानेंगे क्यों की इस ऐप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद ही आप इसको यूज कर सकते हो.


विडमेट ऐप इंस्टॉल कैसे करे हिंदी में जाने -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर के राइट साइड में 3 डॉट दिख रहे होगे उस डॉट पर क्लिक करे | उसके बाद आपके सामने एक पॉपअप विंड खुलेगी, आपको नीचे देखना है वहा डाउनलोड का सेक्शन आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.

Step 2. डाउनलोड के सेक्शन में आपको विडमेट ऐप दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है.

Step 3. जैसे ही आप उस ऐप को इंस्टॉल करने की कोशिश करोगे आपको एक चेतावनी बताई जाएगी जिसमे आपको बताया जायेगा की (इस ऐप को डाउनलोड करना सुरक्षित नहीं है इसको आप अपने रिस्क पर install करे) कुछ इस प्रकार आपको चेतावनी दिखाई जायेगी अब आपके ऊपर है की आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है या नही | आप अपनी इच्छा से इस विडमेट ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हो.

Step 4. अब आप जैसे ही उस चेतावनी को ओके कर आगे बढ़ोगे उसके बाद आपके सामने unknown source का ऑप्शन डिस्प्ले होगा | उस ऑप्शन को टिक कर आगे बढ़े, अब आपके फोन में विडमेट ऐप पूरी तरह से इंस्टॉल हो जायेगा. Congratulation


विडमेट ऐप डाउनलोड करना कितना सुरक्षित 

दोस्तो इस पोस्ट में हमने ऊपर रिस्क के बारे में बात की है मतलब इस विडमेट ऐप को डाउनलोड करना कितना सुरक्षित है. या इससे हमारे फोन में कोई वायरस आ सकता है इसके बारे में भी में आपको आगे बताऊंगा.

दोस्तो हम गूगल प्ले स्टोर से जो भी ऐप डाउनलोड करते है वह सुरक्षित ऐप बताया जाता है तो इसका कारण यही है कि गूगल अपने प्ले स्टोर के सभी ऐप को स्कैन करता है उसके बाद ही इसको आपके फोन में इंस्टॉल किया जाता है. रही इस ऐप की बात तो में बता दू की विडमेट कंपनी काफी लोकप्रिय है इसको डाउनलोड करना पूरी तरह से सेफ है | लेकिन ध्यान रखे की आपको विडमेट वेबसाइट के official पेज से ही ऐप को डाउनलोड करना है.


विडमेट ऐप डाउनलोड 2018 | Vidmate Old Version 

दोस्तो जैसे की मैने आपको बताया था कि में आपको विडमेट ऐप के पुराने वर्जन को डाउनलोड करने के बारे में भी बताऊंगा तो चलिए जानते है की आप किस तरीके से vidmate old version डाउनलोड कर सकते हो. इसके बारे में भी हम step by step जानेंगे.

स्टेप 1. आपको फिर से अपने फोन में किसी भी ब्राउजर को ओपन करना है | आप क्रोम ब्राउजर ओपन कर सकते हो.

स्टेप 2. दूसरे स्टेप में आपको सर्च बार में नीचे दिया गया लिंक टाइप करना है

Https://www.9apps.com इस लिंक को कॉपी कर के सर्च बार में पेस्ट करना है, सबसे पहले जो लिंक दिखाई देगी उस पर जब आप क्लिक करोगे तो आप वेबसाइट में चले जायेंगे.

स्टेप 3. अब यहा पर आपको वेबसाइट में सबसे ऊपर एक सर्च बार दिखाई देगा उस सर्च बार में आपको विडमेट ऐप लिख कर टाइप कर सर्च करना है.

स्टेप 4. अभी आपके सामने विडमेट ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा | जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे तो सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी जिसमे विडमेट ऐप के सभी वर्जन आपके सामने दिखाई देंगे आपको जो old version डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करे आपका vidmate old version डाउनलोड होने लग जायेगा.

अब अपने जैसे vidmate latest version इंस्टॉल किया था उस प्रकार इसको भी install कर लेना है अब आप आसानी से इस पुराने वर्जन को अपने फोन में चला सकते हो. 


विडमेट ऐप का उपयोग कैसे करें (How To Use Vidmate App)

दोस्तो अभी आपने विडमेट ऐप को डाउनलोड तो और इंस्टॉल तो कर लिया लेकिन इसका उपयोग कैसे करे इसके बारे में आपको नही पता तो चलिए इसके बारे में भी हम step by step जानेंगे. 

दोस्तो जैसे की हमने आपको बताया है की आप विडमेट से किसी भी सोशल मीडिया के वीडियो को आसानी से देख सकते हो और डाउनलोड भी कर सकते हो.

सबसे पहले आपको जो वीडियो पसंद है जिसको आप चाहते है की डाउनलोड करे उस वीडियो का लिंक कॉपी करना है और विडमेट ऐप को ओपन कर के सबसे ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बार में उस लिंक को पेस्ट कर देना है अब आपके सामने वह वीडियो ओपन होगी और उस वीडियो के नीचे डाउनलोड के अनेक फॉर्मेट आपको दिखेगी जैसे Example. 1080 MB, 720 MB, 360 MB और 240 MB इस प्रकार वीडियो डाउनलोड के फॉर्मेट होगे अभी आपको जिस फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करे उसके बाद आपका वह वीडियो डाउनलोड हो जायेगा और आपके फोन मेमोरी के फोल्डर में वो वीडियो आपको मिलेगा.

यही नहीं आप इस ऐप के माध्यम से किसी भी वीडियो का mp3 फॉर्मेट भी आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हो. तो दोस्तो इस तरीके से आप विडमेट ऐप का उपयोग कर सकते हो.


विडमेट के बारे में महत्वपूर्ण सवाल और उसके जवाब 

1. क्या विडमेट ऐप को इस्तेमाल करना सुरक्षित है ?

जी हा बिल्कुल सेफ है, कुछ लोगो को ऐसा लगता है की किसी UNKNOWN SOURCE से किसी ऐप को डाउनलोड करने पर हमारे फोन में वायरस आने का खतरा हो सकता है, और यह डर सही भी है | हमे किसी भी ऐप को किसी थर्ड पार्टी सोर्स से डाउनलोड नही करना चाहिए, लेकिन विडमेट एक लोकप्रिय वेबसाइट है, इसके करोड़ों डाउनलोडर है इसलिए आप इसपर भरोसा कर सकते हो.

2. विडमेट ऐप प्ले स्टोर पर क्यों नहीं है ?

दोस्तो विडमेट ऐप आपको प्लेस्टोर के ऊपर नही नही मिलेगा इसकी वजह यह है की गूगल की कुछ गोपनीयता और कुछ नीतियों है जिसको विडमेट फॉलो नही करता इसके कारण से इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटाना पड़ा.

3. विडमेट ऐप क्या है ?

जैसे की हमने आपको ऊपर पोस्ट के अंदर बताया हुआ है की विडमेट एक सोशल मीडिया वीडियो डाउनलोड वेबसाइट है| विडमेट के जरिए आप कोई भी वीडियो अपने मोबाइल में डाउनलोड कर देख सकते हो, यही नहीं विडमेट आपको वीडियो को MP3 में डाउनलोड करने की भी सुविधा देता है. 

निष्कर्ष:-

दोस्तो इस पोस्ट को बनाने का हेतु बस आपको यही समझना था की विडमेट ऐप कैसे डाउनलोड करे| मुझे उम्मीद है की अब आपको विडमेट ऐप के बारे में और इसको डाउनलोड कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई है | इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद.