दोस्तो अगर आप अपने फ्रेंड्स को गुड बाय करने के लिए good night images in hindi ढूंढ रहे हो तो आज में आपको यहां पर कुछ खूबसूरत शुभ रात्रि चित्र का संग्रह दे रहा हूं | यह गुड नाईट इमेज ब्यूटीफुल होने के साथ इन पर हिंदी शायरी भी लिखी हुई है, जो आपके girlfriend, lover को काफी पसंद आएगी. (good night images hindi)

रात के समय फ्रेंड्स के साथ good night images भेज कर गुड बाय बोलने का तरीका सबसे खूबसूरत होता है | whatsapp पर शेयर किए गए गुड नाइट वाले इमेज जिस पर हिंदी शायरी और खूबसूरत चित्र होते है वह आपके फ्रेंड्स को और गर्लफ्रेंड (lover) को बहुत प्रभावित करते है. इसलिए आज हम आपके लिए खूबसूरत शुभ रात्रि चित्र लाए है. इन इमेजेस को आप आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हो | तो चलिए अपने फ्रेंड्स को एक नए अंदाज में यह beautiful good night image भेज कर शुभ रात्रि बोलिए. मुझे उम्मीद है की आपको यह Good Night Images In Hindi का संग्रह पसंद आयेगा.

Good Night Images In Hindi

Good Night Images In Hindi

किसी को चाँद से मोहब्बत है
किसी को तारो से मोहब्बत है
हमे तो उनसे मोहब्बत है
जिनको हमसे मोहब्बत है…!!!
Good Night Sweet Dreams😴💭

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं.

Good Night Images Hindi

जब तारों से की थी बात मैंने,
पल- पल ज़िक्र तेरा आया,
तुझसे जल गया चांद,
कि उसपर भी दाग आया.
शुभ रात्रि 🙏

ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है.

Good Night Images Hindi Shayari


Good Night Images Hindi

चमकते चाँद को नींद आने लगी,
आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,
देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी,
अब तो फेकते-फेकते मुझे भी नींद आने लगी.
Good Night Sweet Dreams😴💭

नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो.

Good Night Images Hindi

चमकते चाँद को नींद आने लगी,
आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,
देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी,
अब तो फेकते-फेकते मुझे भी नींद आने लगी.
शुभ रात्रि 🙏

चाँद ने कर दिया है तारों को Invite
सूरज ने पकड़ ली है सुबह की Flight
भगवान को याद कर लो और बंद कर दो Light मेरी तरफ से आपको एक प्यारा सा
Good Night Sweet Dreams😴💭

खूबसूरत शुभ रात्रि चित्र

Good Night Images Hindi

देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी

इस रात के चाँद की चाँदनी आपके आंगन को सजाये, ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में कुछ गुनगुनाएं, आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आये, की आप अपनी नींद में भी होले होले मुस्कुराये।
Good Night

Good Night Images Hindi

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।🌹

ए पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
Good Night Sweet Dreams😴💭

Good Night Images For WhatsApp In Hindi

Good Night Images Hindi

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए…!!!
 Good Night My Love

होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना है दिल का
शायद नज़र में वो बात हो जाये
इस उम्मीद मै करते है इंतज़ार रात का
की शायद इसी बहाने सपनो मै मुलाक़ात हो जाये

Good Night Images Hindi

सितारे जगमगाने के लिए रात का इंतज़ार करते हैं, और हम आपकी एक मुलाकात का इंतज़ार करते है, आपकी हमे याद आती है या नही ये हमे अंदाज़ा नही, लेकिन इस दिल के ख्याल आपकी ही याद का इंतज़ार करते हैं।
शुभ रात्रि 🙏

उसकी यादों में रात गुज़र जाये,
चाँद सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आये,
जिस चेहरे को ख्वाबों में ढूंढती है निगाहे,
उसे ही ढूँढ़ते ढूँढ़ते सुबह हो जाये।

Good Night Images For Girlfriend 


Good Night Images Hindi

जंग हथियार को लगता है,
इरादों को नहीं... 
Good Night Sweet Dreams😴💭

काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता…

Good Night Images Hindi

ये रात आती है चाँद सितारे लाती है,
ये प्यारी सी नींद आती है मीठे मीठे ख्वाब लाती है, हम तो बस यही दुआ किया करतें हैं, ये प्यारी सी सुबह आई आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाती है।
Good Night

वो मेरे ख्वाबों में आकर मुझको बेकरार करना,
वो बिना कुछ कह बस यूं ही मुश्कुराना,
बहुत अच्छा लगता है वो तेरा ख्वाबों में आना,
तू ख्वाबो के साथ साथ मेरी ज़िन्दगी में भी आना।

Good Night Shayari Images

Good Night Images Hindi

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी
सो जाओ रात हो गई है काफी
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी.
शुभ रात्रि 🙏

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो सपने में यारो
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है..

Good Night Images Hindi

ऐ पलक तु बन्‍द हो जा
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी.
Good Night Sweet Dreams😴💭

ये ज़िन्दगी एक रात की तरह है,
ये ज़िन्दगी एक सपने की तरह है,
अगर मिल जाये तो वह आपने की तरह है,
और अगर न मिले तो सपने की तरह है।

Beautiful Good Night Images


Good Night Images In Hindi

ये रातें भी बड़ी ज़ालिम हो जाती हैं
जब दूर-दूर तक नींद नज़र नहीं आती है
चलो नींद न आने के बहाने हम कुछ काम ही कर लें पर कमबख्त किसी की यादें दस्तक दे जाती हैं…!
Good Night 😴💭

ज़हन में ज़िन्दा सारे जज़्बात रखना,
क्या हुआ जो रात आ गई
कल सुबह भी आएगी मुझसे मेरी बात कहने।
शुभ रात्रि

Good Night Images In Hindi

हम आपको कितनी भी रात हो मैसिज करेंगे ज़रूर, हम आपको परेशान करेंगे ज़रूर,
आप हमारे लिए बहुत खास है,
इसलिए आपको पलके झुकाने से पहले याद करेगे ज़रूर।
Good Night

तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी मैंने बड़े प्यार से सजाई है,
ए हवा ज़रा होले होले से चल,
क्योंकि मेरे यार को बहुत प्यारी नींद आईं है।

Good Night Images Hindi download

Good Night Images In Hindi

किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है,
शुभ रात्रि !!

मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना.

Good Night Images In Hindi

दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है,
सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात न रखे तो ही अच्छा है।
Good Night My Dear Friend

मैंने एक सुनहरा सा सपना सँजोया था,
उस रात बहुत गहरा अँधेरा था,
और फिर मुझे उस चाँदनी ने होले से जगाया था, और उसे देख कर मैं बहुत देर तक मुस्काया था।

शुभ रात्रि गुड नाईट फोटो

Good Night Images In Hindi

आपसे दूर रहके भी आपको याद किया हमने,
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने,
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने.
Good Night Sweet Dreams😴💭

जिनको सफल होने का जूनून होता है
वो हमेशा समय पर उठते हैं I

Good Night Images In Hindi

देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी.

ना दिल में आता हु,
ना दिमाग में आता हु,
अभी सोता हु,
कल फिर ऑनलाइन आता हु.
गुड नाईट!

Good Night Images Hindi For Love 

Good Night Images In Hindi

हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, 
हम सो नही पाते और रात सो जाती है, 
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
Good Night

जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है,
रात होते ही वो पलकों में उतर आता है,
मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ,
वो मेरे ख्वाब के हर रस्ते पर नजर आता है।

Good Night Images In Hindi

जब तारों से की थी बात मैंने,
पल- पल ज़िक्र तेरा आया,
तुझसे जल गया चांद,
कि उसपर भी दाग आया.

कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ,
खुद को इस दुनिया में आज़माओ,
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ
फिर देखो दुनिया कैसे तुम्हें फॉलो करती है 
शुभ रात्रि 🙏

शुभ रात्रि चित्र | Good Night Photo


Good Night Images Hindi

चारो तरफ है फैली MOON
मच्छर भी देने को बेताब है आपको LoveBite
तकिये को गले लगा के सोना Tight
बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला “Good Night”…!!!

आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ
सोने का हुआ है वक्त अभी
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ…

Good Night Images Hindi

हमारे फोन पर किसी का मैसिज आया है,
तो दिल ने कहा किसी ने याद किया है,
और जब हमने मोबाईल उठा कर देखा,
तो किसी ने Good Night का मैसिज भेजा है।

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
बस उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो!

Good Night Images Hindi

अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ,
किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ,
कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है,
ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।
Good Night

ये सितारे चाहतें है की रात आये,
हम लिखे जो आपका जबाब आये,
सितारों की चमक तो नही है मुझ में,
लेकिन हम ऐसा क्या करें,
जो आपको हमारी याद आये।
शुभ रात्रि 🙏

Good Night Photo In Hindi

Good Night Images In Hindi

रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये.

ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये, इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो, क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।
Good Night Sweet Dreams😴💭

Good Night Images Hindi

रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ मीठे सपने लाती है एक परी,
कहती ही सपनो के आगोश में सो जाओ,
अपने सारे गम भुला कर अब सो जाओ।

Good Night Images Hindi

मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना,
साथ गुज़रे पल को दिल में बसा लेना,
चाहे ना आओ दिल में, 
मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

देखो ये निकल आया है चाँद,
और निकल आये है ये चमकते सितारे,
सो गये चरन्द परंद और ये खूबसूरत नज़ारे,
अब आप भी सोने की कोशिश करो,
और सपने देखो नियारे पियारे।
शुभ रात्रि 🙏

गुड नाईट इमेज डाउनलोड 

Good Night Images Hindi

देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!!
Good Night

बिन तेरे कैसे गुज़रती हैं रातें ये मैं ही जानता हूँ,
जुदाई का गम कैसे सहती है रातें ये मैं ही जानता हूँ, किस कदर इंतज़ार में उनके हम तड़पा करते हैं, किस कदर उनकी यादों में रोया ये मैं ही जानता हूँ।

Good Night Images Hindi

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
Good Night 😴💭

50+ खूबसूरत शुभ रात्रि चित्र | Good Night Images Hindi

गुज़रे हुए पलों को अपने दिल में सज़ा कर रखना, मीठे मीठे ख्वाबो को अपनी पलकों में छुपा कर रखना, हम आपको Good Night किये बिना नही सोयेगे, इसलिये अपना मोबाईल अपने तकिये के पास ही रखना।

ब्यूटीफुल गुड नाईट फोटो

50+ खूबसूरत शुभ रात्रि चित्र | Good Night Images Hindi

पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने और कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
कुछ लोग हमसे दूर होके भी कितने अपने है
Good Night

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।

Good Night Images Hindi

खुद हम कुछ इस तरह खो जाते है,
सोचते है आपको तो आपके ही हो जाते है,
नींद नही आती है रातो में पर,
आपको ख्वाबों में देखने के लिए सो जाते है
शुभ रात्रि 🙏

50+ खूबसूरत शुभ रात्रि चित्र | Good Night Images Hindi

तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये!
Good Night Sweet Dreams😴💭

Good Night Images In Hindi