[Best 70+] हदीस की अच्छी-अच्छी बातें | Hadees In Hindi
इस्लामिक हदीस की बातें जो की इस्लाम की खूबसूरत तालीम देने वाली बाते होती है। जिसमे से कुछ 70+ हदीस की अच्छी-अच्छी बातें हमने आपको नीचे बताया है. हदीस की किताब जैसे की तिरमिज़ी शरीफ़, मुस्लिम शरीफ़, बुख़ारी शरीफ़,मुसनद-अहमद, इन किताबों मे आपको नीचे बताये गए हादीन की बातों का जिक्र मिल जायेगा.
हदीस की अच्छी-अच्छी बातें (hadees in hindi)
तुम में से कोई मोमिन नहीं हो सकता जबतक की वो अपने भाई के लिए वही चीज पसंद करे जो अपने लिए पसंद करता है.
बुख़ारी शरीफ़ - 12
आग से बचो. चाहे एक
खजूर का टुकड़ा ही
खैरातकरके क्यों न हो
बुख़ारी शरीफ़ - 1328
भलाई की राह बतलाने वाले को इतना ही सवाब मिलता है, जितना इस पर चलने वाले को मिलता है.
मुसनद-अहमद
शरीफ़ - 21326
फजर की दो रिकअत
सुन्नत दुनिया-व-माफ़िहा
से बेहतर है.
मुस्लिम शरीफ़ - 1193
अमल का दारो-म-दार
नियत पर है.
बुख़ारी शरीफ़
तुम में सबसे बेहतर सख्स
वह है जो क़ुरान को सीखे
और इस को सिखाए.
बुख़ारी शरीफ़ - 4639
मुस्लमान को गाली देना गुनाह
है और उससे जंग कुफ्र है.
बुख़ारी शरीफ़ - 46
जो खामोश रहा उसने
नेजात पाई.
तिरमिज़ी शरीफ़ - 2425
टखना के जितना निचे कपड़ा होगा उतना हिस्सा आग में होगा.
तुम में बेहतरीन वह है जिनके
अख़लाक़ अच्छे हो.
हदीस की बातें | hadees in hindi
जो शख्स दो ठंढे वक्त की नमाज़े फजर और असर पढ़ेगा तो वह ज़न्नत में दाखिल होगा.
जो लोगों का शुक्र अदा नहीं
करता वह अल्लाह का भी
शुक्र अदा नहीं करता.
रिश्ता को तोड़ने वाला ज़न्नत में दाखिल नहीं होगा.
जो रहम नहीं करता उस पर
रहम नहीं किया जाता
जो अपने को किसी गुनाह का आर दिलाता है, तो वह उस गुनाह को किए बगैर नहीं मरता.
ज़ुल्म कयामत के दिन अंधेरों का सबब बनेगा.
मुस्लमान वह है जिस के हाथ व जुबान से दुसरे मुस्लमान महफूज़ रहे.
जो शख्स अल्लाह के लिए एक मस्जिद बनाएगा अल्लाह उस के लिए ज़न्नत में उस जैसा महल बनाएगा.
मजलिसों के लिए अमानतदारी जरुरी है.
अबूदाऊद शरीफ़
नेक-बख्त वह है,
जो दूसरो से इबरत हासिल करे.
islamic hadees in hindi
जो नरमी से महरूम है वह हर भलाई से महरूम है.
ऊपर वाला हाथ नीचे वाले हाथ से बेहतर है.
बुख़ारी शरीफ़ - 1338
जिस से मशवराह लिया जाए, उसे अमानतदार होना चाहिए.
आदमी का हश्र उस शख्स के साथ होगा, जिस इन्सान से उस को मोहब्बत होगी.
गुनाहों से तौबा करने वाला ऐसा है गोया के उस ने कोई गुनाह ही नहीं किया.
जिस से मशवराह लिया जाए, उसे अमानतदार होना चाहिए.
किसी मुसलमान के लिए यह जायज़ नहीं है कि वह अपने मुसलमान भाई के साथ तीन दिन से ज्यादा कताअ-तआल्लूक रखे.
जो चीज कम हो और काफ़ी हो वह इस ज्यादा चीज से बेहतर है, जो आदमी को अल्लाह की यादसे गाफ़िल कर दे.
मुसनद-अहमद शरीफ़
अज़ान और इक़ामत
के दरमियान दुआ रद्द नहीं होती.
तिरमिज़ी शरीफ़
अच्छा गुमान रखना
बेहतरीन इबादत है.
अबूदाऊद शरीफ़
hadees sharif in hindi
दुनिया मोमिन के लिए कैद
खाना है और काफ़िर के
लिए ज़न्नत है.
मुस्लिम शरीफ़ - 5256
सुनी हुई बात देखी हुई
बात की तरह नहीं होती.
मुसनद-अहमद
शरीफ़ - 1745
चुगली करने वाला ज़न्नत में दाखिल नहीं होगा.
मुस्लिम शरीफ़ - 151
जो हम को धोखा दे वो
हम में से नहीं है.
मुसनद-अहमद शरीफ़
बेहतरीन तोशा तक़वा है.
बुख़ारी शरीफ़ - 1426
मोमिन, मोमिन का आईना है.
अबूदाऊद शरीफ़ - 4272
दुआ इबादत का मग्ज है.
तिरमिज़ी शरीफ़ - 3293
तुम में बेहतरीन वह है जिनके अख़लाक़ अच्छे हो.
तिरमिज़ी शरीफ़ – 5575
जो खामोश रहा उसने नेजात पाई.
तिरमिज़ी शरीफ़ - 2425
जो रहम नहीं करता उस पर रहम नहीं किया जाता.
मुस्लिम शरीफ़
Hadees Ki Baate | हदीस की बातें
जो लोगों का शुक्र अदा नहीं करता वह अल्लाह का भी शुक्र अदा नहीं करता
अबूदाऊद शरीफ़ - 4177
मुस्लमान को गाली देना गुनाह है और उससे जंग कुफ्र है.
बुख़ारी शरीफ़ - 46
हर भलाई सदका है.
बुख़ारी शरीफ़ - 5562
हया सरापा भलाई है.
मुस्लिम शरीफ़ - 54
तुम में सबसे बेहतर सख्स वह है जो क़ुरान को सीखे और इस को सिखाए.
बुख़ारी शरीफ़ - 4639
अमल का दारो-म-दार नियत पर है.
बुख़ारी शरीफ़
फजर की दो रिकअत सुन्नत दुनिया-व-माफ़िहा से बेहतर है.
मुस्लिम शरीफ़ - 1193
दुआ इबादत का मग्ज है.
तिरमिज़ी शरीफ़ - 3293
बेहतरीन तोशा तक़वा है.
बुख़ारी शरीफ़ - 1426
सुनी हुई बात देखी हुई बात की तरह नहीं होती.
मुसनद-अहमद शरीफ़ - 1745
इल्म की बातें | अच्छी हदीस की बातें
भलाई की राह बतलाने वाले को इतना ही सवाब मिलता है, जितना इस पर चलने वाले को मिलता है.
मुसनद-अहमद शरीफ़ - 21326
आग से बचो. चाहे एक खजूर का टुकड़ा ही खैरातकरके क्यों न हो.
बुख़ारी शरीफ़ - 1328
जो हम को धोखा दे वो हम में से नहीं है.
मुसनद-अहमद शरीफ़
अच्छा गुमान रखना बेहतरीन इबादत है.
अबूदाऊद शरीफ़
दुनिया मोमिन के लिए कैद खाना है और काफ़िर के लिए ज़न्नत है.
मुस्लिम शरीफ़ - 5256
अज़ान और इक़ामत के दरमियान दुआ रद्द नहीं होती.
तिरमिज़ी शरीफ़
जो चीज कम हो और काफ़ी हो वह इस ज्यादा चीज से बेहतर है, जो आदमी को अल्लाह की यादसे गाफ़िल कर दे.
मुसनद-अहमद शरीफ़
किसी मुसलमान के लिए यह जायज़ नहीं है कि वह अपने मुसलमान भाई के साथ तीन दिन से ज्यादा कताअ-तआल्लूक रखे.
मुस्लिम शरीफ़ - 4644
आदमी का हश्र उस शख्स के साथ होगा, जिस इन्सान से उस को मोहब्बत होगी.
बुख़ारी शरीफ़ - 5702
जिस से मशवराह लिया जाए, उसे अमानतदार होना चाहिए.
तिरमिज़ी शरीफ़ - 2747
बुख़ारी शरीफ़ की हदीस की बातें
असल तवंगरी दिल की तवंगरी है.
बुख़ारी शरीफ़ - 4956
नेक-बख्त वह है, जो दूसरो से इबरत हासिल करे.
मुस्लिम शरीफ़ - 4783
ऊपर वाला हाथ नीचे वाले हाथ से बेहतर है.
बुख़ारी शरीफ़ - 1338
गुनाहों से तौबा करने वाला ऐसा है गोया के उस ने कोई गुनाह ही नहीं किया.
इब्ने मज़ह - 4240
मजलिसों के लिए अमानतदारी जरुरी है.
अबूदाऊद शरीफ़
मुस्लमान वह है जिस के हाथ व जुबान से दुसरे मुस्लमान महफूज़ रहे.
बुख़ारी शरीफ़ - 9
जो नरमी से महरूम है वह हर भलाई से महरूम है.
मुस्लिम शरीफ़ - 4694
जो शख्स अल्लाह के लिए एक मस्जिद बनाएगा अल्लाह उस के लिए ज़न्नत में उस जैसा महल बनाएगा.
मुस्लिम शरीफ़ - 229
ज़ुल्म कयामत के दिन अंधेरों का सबब बनेगा.
बुख़ारी शरीफ़ - 2267
जो अपने को किसी गुनाह का आर दिलाता है, तो वह उस गुनाह को किए बगैर नहीं मरता.
तिरमिज़ी शरीफ़ - 2429
मुस्लिम शरीफ़ हदीस की बातें
रिश्ता को तोड़ने वाला ज़न्नत में दाखिल नहीं होगा.
बुख़ारी शरीफ़ - 5525
चुगली करने वाला ज़न्नत में दाखिल नहीं होगा.
मुस्लिम शरीफ़ - 151
तुम में से कोई मोमिन नहीं हो सकता जबतक की वो अपने भाई के लिए वही चीज पसंद करे जो अपने लिए पसंद करता है.
बुख़ारी शरीफ़ - 12
टखना के जितना निचे कपड़ा होगा उतना हिस्सा आग में होगा.
बुख़ारी शरीफ़ - 5341
जो शख्स दो ठंढे वक्त की नमाज़े फजर और असर पढ़ेगा तो वह ज़न्नत में दाखिल होगा.
बुख़ारी शरीफ़ - 540
• हदीस का एक प्रसिद्ध उद्धरण :-
जब आप किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं जिसे धन और सुंदरता में आपसे अधिक दिया गया है, तो उसे देखें जिसे कम दिया गया है। "
• आखरी बात:-
दोस्तो मुझे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट मे बताई गई हदीस की बातें अच्छी लगी है, अगर आपको इस लिखे हुए लेख से थोड़ी भी सिख मिली हो तो मुझे बहुत खुशी होगी | हदीस की और अच्छी-अच्छी बातें आपको हम इस वेबसाइट पर आपके लिए पोस्ट करेगे.