(Best 70+) Bf Ke Liye Shayari | Love Shayari For Boyfriend
दोस्तो आज हम आपको Bf Ke Liye Shayari बताने वाले है, इसलिए boyfriend Ke Liye Love Shayari आज हम आपके लिए लेकर आये है | अगर आपका कोई Bf है और आप उनके लिए बेहतरीन शायरी ढूंढ रहे हो तो आपको आज के इस पोस्ट मे सभी प्रकार की Love Shayari For Boyfriend मिल जायेगी.
दोस्तो प्यार दिल से होता है और शायरी भी दिल से आती है, इसलिए अगर आप अपने boyfriend से सच्चा प्यार करते हो तो आपके दिल से अपने आप bf ke liye रोमांटिक शायरी बनेगी और अगर आपसे शायरी नही बन पा रही है तो कोई बात नही | मे आपके लिए इस पोस्ट मे Best 70 + Bf Ke Liye Love Shayari का कलेक्शन लेकर आया हूँ जो आपको बहुत पसंद आएँगे.
• Beautiful Birthday Shayari For Friend In Hindi
Best Love Shayari For Bf In Hindi
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है आपको!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा
फूल जो कोट से गिर जाये उठाना कैसा
अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको
यूँ सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है तुम्हें
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
ये तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है
लगता है जैसे तू हर-पल मेरे साथ है
मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी
अब जिंदगी की आरज़ू सिर्फ तेरा साथ।
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
जिंदगी बन गए हो तुम मेरी
आरजू बन गए हो तुम मेरी
मेरा खुदा माफ़ करे मुझे
बंदगी बन गए हो तुम मेरी।
लड़के की दिल की बात कैसे जाने | Top 12 Tarike Ladke Ke Dil Ko Kaise Samjhe
Boyfriend Ke Liye Shayari For Love
चेहरे पर हंसी छा जाती है
आँखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
मेरे दिल का कहा मानो एक काम कर दो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो
मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो
एक दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो।
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।
मोहब्बत की शम्मा जला कर तो देखो
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम
इन सजी महफिलों की बहार तो तुम
तरसती हुयी निगाहों का इंतज़ार हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।
हर बार दिल से ये पैगाम आए
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम
जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए।
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद
हम एक तारे में नज़र आया करेंगे
तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना
और हम हर पल टूट जाया करेंगे।
मैं तमाम दिन का थका हुआ
तू तमाम शब का जगा हुआ
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर
तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ।
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखूं आइना और तू नजर आये
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।
कुछ सोचूं तो तेरा खयाल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपाऊं दिल की बात
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !
• Beautiful Good Night Images In Hindi
Best Love Shayari For Bf Gf
सिर्फ मैं ही हाथ थाम सकूँ उसका
मुझ पर इतनी इनायत सी कर दे
वो रह ना पाये इक पल भी मेरे बिना
ऐ रब... उसको मेरी आदत सी कर दे ..!!
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.
जब-जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है
मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुश्बु आती है…
“आपकों प्यार करने से डर लगता है
आपकों खोने से डर लगता है
कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद
अब रात में सोने से डर लगता है”
यूँ पल-पल हमें सताया ना कीजिये
इस तरह हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये
क्या पता कल हम हों ना हों इस जहाँ में
यूँ हमसे आप नजरें चुराया न कीजिये..
तुम्हारी ज़िद बेमानी है
दिल ने हार कब मानी है
कर ही लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है.
सुर्ख आँखो से वो जब हमें देखती है
हम घबराकर अपनी आँखे झुका लेते है
डर लगता हैं उनसे, आंख मिलाने से
सुना है वो निगाहों से अपना बना लेती है.
“बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकते हैं
बिन मिले तेरा हाल बना सकते है
हमारे प्यार में इतना दम है की
तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं ”
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है!
लगने लगते है अपने भी पराये!
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है!
जब-जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है
मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुश्बु आती ह
Bf Ke Liye Kuch Special Line
“दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहे कि तुमसे प्यार नहीं
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं ”
तुम्हारी ज़िद बेमानी है
दिल ने हार कब मानी है
कर ही लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है.
“आपकों प्यार करने से डर लगता है
आपकों खोने से डर लगता है
कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद
अब रात में सोने से डर लगता है”
छू गया जब कभी ख्याल तेरा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा।
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो
धूप आये तो सरसों पीली न हो
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो
मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो
एक सुबह को मिलो और शाम कर दो।
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
ख्वाबो की दुनिया में हम खोते चले गए
ना थे मदहोश पर, मदहोश होते चले गए
ना जाने क्या बात थी उसके चेहरे में
ना चाहते हुए भी उनके होते चले गए…
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
धडकते हुए दिल का करार हो तुम
इन सजी महफिलों की बहार तो तुम
तरसती हुयी निगाहों का इंतज़ार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।
Love Shayari For Boyfriend In Hindi
तुझसे रु-ब-रु होकर बातें करूँ
निगाहें मिलाकर वफ़ा के वादे करूँ
थाम कर तेरा हाथ बैठ जाऊं तेरे सामने
तेरी हसीन सूरत के नज़ारे करूँ।
लाखो की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे
जिस दिन हो कमी मेरे प्यार में बता देना
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।ला
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।
हक़ीक़त ना सही तुम
ख़्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफिर को
चांदनी रात की तरह मिला करो।
तमन्ना है मेरी कि आपकी आरज़ू बन जाऊं
आपकी आँख का तारा न सही आँसू बन जाऊं
मैं आपकी ज़िंदगी की ख़ुशी बनूँ या न बनूँ
पर आपके ग़म में आपका सहारा बन जाऊं।
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
हमदम तो साथ-साथ चलते हैं
रस्ते तो बेवफा बदलते हैं
तेरा चेहरा है जब से आँखों में
मेरी आँखों से लोग जलते है।
ये ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा।
बॉयफ्रेंड की तारीफ शायरी | Hindi Bf Shayari
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
जिंदगी बन गए हो तुम मेरी
आरजू बन गए हो तुम मेरी
मेरा खुदा माफ़ करे मुझे
बंदगी बन गए हो तुम मेरी।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
गर मेरी चाहतों के मुताबिक
ज़माने की हर बात होती
तो बस मैं होता तुम होती
और सारी रात बरसात होती।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत
सब फ़रेब के आईने हैं
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा
फूल जो डाल से गिर जाये तो उठाना कैसा
अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको
यूँ सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
तेरी खुशिओं को सजाना चाहता हूँ
तुझे देखकर मुस्कराना चाहता हूँ
मेरी ज़िन्दगी में क्या अहमियत हैं तेरी
मैं तेरे पास आकर बताना चाहता हूँ।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू
सोते-जागते बस तुम ही नजर आते हो।
तेरे नाम से मोहब्बत की है
तेरे एहसास से मोहब्बत की है
तू मेरे पास नहीं फिर भी
तेरी याद से मोहब्बत की है।
बॉयफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी
फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
यु ही साथ कुछ दूर हमारे साथ चलो
आज दिल की हम कहानी कह देंगे
जो समझ ना सके आँखों की बात
आज वो बात तुम्हे हम जुबानी कह देंगे…
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।
खोया हूं तुम्हारे खयालो मे
जमाने का कोई होश नही
ना समझो मुझे तुम दीवाना
इतना भी मै मदहोश नही
लोग कहते हैं कि इश्क मत करो
कि हुस्न सर पे सवार हो जाये
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो
कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये.
“बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकते हैं
बिन मिले तेरा हाल बना सकते है
हमारे प्यार में इतना दम है की
तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते
बिन कहे भी जी नहीं सकते
ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना
कि वो खुद हम से आकर कहे कि,
हम आपके बिना जी नही सकते.
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले
मगर उसे जब भी प्यार मिले
तो तुम याद आओ…!!
“कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता.
रात हुई जब शाम के बाद
आई तेरी याद हर बात के बाद
खामोश रहकर हमने भी देखा
आवाज़ आई तेरी हर, सांस के बाद..
Bf Hindi Shayari Images
मिटाना भी चाहूँ
तो भी मिटा नही सकता…!!
उसका नाम अपने दिल से…
क्यूंकि मिटाए तो वो जाते हैं
जो गलती से लिखे जाते हैं…!
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है.